टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने दीवान स्पोटर्स क्लब पर 5 विकेट से जीत दर्ज की




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- लक्ष्य क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही टीपीजी क्रिकेट लीग में टीपीजी क्रिकेट अकैडमी का विजयी अभियान जारी है। सिद्धार्थ गोस्वामी के गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन की मदद से टीम ने दीवान स्पोटर्स क्लब के साथ हुए मैच को 5 विकेट से जीत लिया। मैच में टॉस जीतकर टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने दीवान स्पोटर्स क्लब को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। दीवान स्पोटर्स अकैडमी 39त्र1 ओवर में 193 रन बनाकर आउट हो गई। राजकुमार ने 49, हर्ष सरोहा ने 30, संजय तन्नू ने 24 व कप्तान आरिफ ने 20 रन बनाए। 

सुमित प्रकाश, अव्यक्त त्यागी व सिद्धार्थ गोस्वामी ने 2-2 विकेट लिए। टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने 36.3 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाकर मैच में 5 विकेट से जीत प्राप्त की। उदय शर्मा ने सबसे अधिक 60 रन बनाए। दो विकेट लेने के बाद 44 रन की पारी खेलने पर सिद्धार्थ गोस्वामी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आतिफ खान 32 रन बनाकर नॉट आउट रहे। कप्तान मयंक चौधरी ने 30 रन का योगदान दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post