हैप्पी आवर्स फॉर गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने यातायात नियमों की जानकारी ली





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- गोविंदपुरम स्थित हैप्पी आवर्स फॉर गर्ल्स स्कूल में छात्राओं को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी गई। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर शिवेंद्र सिंह व कांस्टेबल गौरव मावी ने ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर शिवेंद्र सिंह ने कहा कि ओवर स्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सड़क दुर्घटना का कारण बन जाते है। अतः चालकों को इसके प्रति सजग रहना चाहिए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करनी चाहिए। 

18 वर्ष के होने से पहले हमें वाहन नहीं चलाना चाहिए। 18 वर्ष के होने उपरांत ड्राइविग लाइसेंस जरुर बनवाएं, उसके बाद यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाना चाहिए। कांस्टेबल गौरव मावी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से हम खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।  स्कूल के प्रबंधक प्रद्युम्न जैन ने कहा कि अपनी अमूल्य जिदंगी की की सुरक्षा के लिए हमें यातायात नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। प्रधानाचार्या मधु वर्मा ने सभी का स्वागत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post