जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम की छात्रा ने सीबीएसई क्लस्टर स्केटिंग टूर्नामेंट में किया स्वर्ण प्रदर्शन





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम की प्रतिभाशाली छात्रा अन्वी सिंघल ने CBSE Cluster Skating Tournament 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
ह प्रतियोगिता JSR Banked Track, करन एन्क्लेव रोड, चिपियाना, गाज़ियाबाद में 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2025 तक आयोजित हुई। अन्वी सिंघल ने Under-17 वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए One Lap Road Inline Race में Gold Medal तथा 500 मीटर Inline Race में भी Gold Medal जीते हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर अन्वी सिंघल का चयन CBSE National Skating Championship के लिए हुआ है।

स्कूल प्रबंधन एवं प्रशिक्षकों ने अन्वी सिंघल की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं। स्कूल की प्रधानाचार्या निधि गौड़ ने अन्वी सिंघल एवं उनके कोच को उनकी सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि खेलों में भी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post