◼️कीर्तन दरबार में गुरू की महिमा से संगत को निहाल किया जाएगा, निशुलक मेडिकल कैंप में नेत्र, दांत रोग विशेषज्ञों के अलावा फिजियोथरेपिस्ट व फिजिशियन भी सेवा देंगे
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राजनगर सेक्टर 10 स्थित गुरूद्वारा श्री गुरू नानक दरबार में धन धन श्री गुरू नानक देव का प्रकाश पर्व बुधवार 5 नवंबर को श्रद्धा व भक्तिपूर्वक उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशेष कीर्तन दरबार सजेगा, जिसमें पूरे शहर से संगत भाग लेगी।
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार एस एस पुरी, सचिव सरदार सुरेंद्र जीत सिंह व कोषाध्यक्ष गुलशन अनेजा ने बताया कि 5 नवंबर को प्रातः 9 बजे श्री सहज पाठ साहिब जी की समापित के उपरांत भाई महीपाल सिंह का प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक कीर्तन होगा। प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक हजुरी रागी बंगला साहिब भाई रवनीत सिंह का कीर्तन होगा। 11.30 बजे से 12.30 बजे तक हजुरी रागी बंगला साहिब भाई गुरमेल सिंह का कीर्तन होगा। 12.30 बजे से 1.30 बजे तक हजुरी रागी पांवटा साहिब वाले भाई सुरेंद्र सिंह का कीर्तन होगा, जिसके उपरांत गुरू का लंगर अटूट बरतेगा।
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार एस एस पुरी, सचिव सरदार सुरेंद्र जीत सिंह व कोषाध्यक्ष गुलशन अनेजा ने बताया कि मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ, ंदंत रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन व फिजियोथरेपिस्ट निशुल्क सेवाएं देंगे। ककारा, गुटकिया व धार्मिक पुस्तकों की सेवा भी फ्री की जाएगी। उन्होंने सभी से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर गुरू घर की खुशियां प्राप्त करें।