रिपोर्ट :- अजय रावत 
गाजियाबाद :- श्री बागेश्वर धाम  पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा सनातन हिंदू एकता के लिए 7 से 16 नवम्बर तक निकाली जाने वाली पदयात्रा के लिए आज गाजियाबाद में अक्षत वितरण का कार्यक्रम किया गया। बागेश्वर धाम से पधारे पंडित रोहित रिछारिया वह हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास ने सभी को निमंत्रण पत्र देकर अक्षत वितरण किया व पदयात्रा में शामिल होने की अपील की। 
बागेश्वर धाम का प्रतिनिधिमंडल विशेष रूप से गाजियाबाद में आध्यात्मिक गुरु नवनीतप्रिय दास को निमंत्रण देने के लिए उपस्थित हुआ था। आज किस कार्यक्रम को स्विस होटल में संपन्न किया गया। जिसमें विशेष रूप से एसबीपी ग्रुप के विजय जिंदल सौरभ जायसवाल मंत्री प्रतिनिधि मुकेश गोयल अनिल सांवरिया आयुष त्यागी काकड़ा सुरेश चंद्र गर्ग मोतीलाल गुप्ता अनिल गर्ग आशीष, अशोक आदि सम्मिलित रहे।