विशाल वाणी.....✍🏻
लखनऊ/बिहार :- बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप चुनावी समर में पूरी तरह सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। पिछले एक महीने से बिहार में डेरा डाले हुए मंत्री नरेंद्र कश्यप लगातार जनसंपर्क, नुक्कड़ सभा और जनसभाओं के माध्यम से एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विभिन्न कार्यक्रमों में भी उनकी सक्रिय उपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है।
मधुबन में जे.पी. नड्डा की जनसभा की तैयारियों का निरीक्षण
बिहार प्रवास के दौरान मधुबन विधानसभा के प्रभारी के रूप में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने 5 नवंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की विशाल जनसभा की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध एवं सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। मंत्री नरेंद्र 
कश्यप ने कहा कि “हम सभी कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा और संकल्प के साथ इस ऐतिहासिक जनसभा को सफल बनाने के लिए तैयार हैं।”
एनडीए की जीत को लेकर आत्मविश्वास
मधुबन, पिपरा समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि मोदी और नीतीश के विकास मॉडल की जीत तय है और बिहार में एनडीए की रथ यात्रा को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने लगातार जनता के बीच जाकर जनसभाएं, नुक्कड़ सभाएं और संवाद कार्यक्रम किए, जिससे कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है।
कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिदिन कर रहे हैं बैठक
लगातार फील्ड में सक्रियता, जनसंपर्क और चुनावी रणनीति की कमान संभालते हुए नरेंद्र कश्यप ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि बिहार में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश से भी पूरी ताकत लगाई जा रही है। बिहार का राजनीतिक तापमान जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे कश्यप की चुनावी भागदौड़ भी सुर्खियों में है।