नेहरू वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय युवा संसद "आइडियाज एंड एक्शन" का भव्य आयोजन




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- नेहरू वर्ल्ड स्कूल ने आवाज़ फाउंडेशन के सहयोग से 01 और 02 नवम्बर 2025 को दो दिवसीय युवा संसद "आइडियाज एंड एक्शन" का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को लोकतंत्र की कार्यप्रणाली से परिचित कराना, विचार विमर्श की संस्कृति को प्रोत्साहित करना तथा नेतृत्व एवं अभिव्यक्ति कौशल को सशक्त बनाना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक डॉ० अरुणाभ सिंह एवं कार्यकारी प्रमुख सुश्री सुसन होम्स द्वारा किया गया। दोनों ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में युवाओं को विचारशील नागरिक बनने तथा अपने विचारों को रचनात्मक कार्यों में परिवर्तित करने के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन का संचालन विद्यालय के विद्यार्थी नेतृत्व दल द्वारा किया गया, जिसमें सेक्रेटरी जनरल कृष्णा नारंग, डेप्युटी सेक्रेटरी. जनरल सुश्री अनवी सबरवाल तथा डायरेक्टर जनरल विश्वम दीक्षित ने नेतृत्व संभाला। इनके साथ यूएसजी हॉस्पिटैलिटी श्री सक्षम जैन, यूएसजी लॉजिस्टिक्स सुश्री तविशी कौशिक, यूएसजी डेलीगेट अफेयर्स सुश्री साइना शर्मा और यूएसजी मार्केटिंग एवं कल्चरल अफेयर्स सुश्री वर्निका ने अपनी अपनी भूमिकाओं में उत्कृष्ट समन्वय और आयोजन कुशलता का परिचय दिया। इन सभी छात्र नेताओं ने इस कार्यक्रम को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया।

युवा संसद में लोकसभा, एआईपीपीएम, एनएचआरसी, यूएनएससी, संविधान सभा, यएनडीपी तथा प्रेस जैसी समितियों का गठन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने प्रतिनिधि बनकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषयों पर सारगर्भित चर्चा और विचार विमर्श किया।

समापन समारोह में विजेताओं की घोषणा की गई तथा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों की उत्कृष्ट वक्तृत्व कला, अनुसंधान क्षमता और नेतृत्व कौशल की सराहना की गई। समारोह का समापन प्रधानाचार्या सुश्री मंजुला सिंह द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों, आयोजन समिति और आवाज़ फाउंडेशन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए युवाओं को समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

"आइडियाज एंड एक्शन" युवा संसद ने विद्यालय की उस दृष्टि को साकार किया जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी को विचारशील, जिम्मेदार और सक्रिय नागरिक के रूप में सशक्त करने का संकल्प निहित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post