एनडीए सुशासन और गरीब कल्याण का पर्याय, इंडी अलायंस जंगलराज का प्रतीक : मंत्री नरेंद्र कश्यप


◼️बिहार में एनडीए सरकार बनना तय, अमित शाह की रैली को बताया ऐतिहासिक



विशाल वाणी....

बेतिया (पश्चिमी चंपारण)/लखनऊ :- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है। बेतिया में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास, सुशासन और गरीब कल्याण की राजनीति चाहती है और इसलिए एनडीए का जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने रैली को सफल बताते हुए कहा कि लाखों लोगों की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि बिहार बदलाव के मूड में है और इस बार पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, “एनडीए आज सुशासन और गरीब कल्याण का पर्याय बन चुका है, जबकि इंडी अलायंस भ्रष्टाचार, परिवारवाद और जंगलराज का प्रतीक है। बिहार की जनता बहुत समझदार है और वह उन दिनों में वापस नहीं जाना चाहती।”

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में देश प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। बिहार की जनता केन्द्र की योजनाओं और विकास कार्यों को प्रत्यक्ष रूप से महसूस कर रही है, इसलिए एनडीए के पक्ष में मजबूत लहर है।


कई सभाओं में जनता का मिला भारी समर्थन
मंत्री नरेंद्र कश्यप पिछले कुछ दिनों में बिहार के कई जिलों में दर्जनों जनसभाएं कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि हर सभा में जनता का उत्साह देखते ही बनता है। “लोग मोदी जी पर भरोसा करते हैं, क्योंकि उन्होंने गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए ऐतिहासिक काम किया है।”

अमित शाह के साथ मंच साझा
बेतिया की विशाल रैली में नरेंद्र कश्यप अमित शाह के साथ मंच पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अमित शाह की जोशभरी जनसभा ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में इस बार विकास की राजनीति जीतेगी और एनडीए जनता के विश्वास पर खरा उतरेगा। अंत में उन्होंने कहा कि एनडीए का सत्ता में आना केवल राजनीतिक बदलाव नहीं बल्कि बिहार की प्रगति, सुरक्षा और स्थिरता का मार्ग है। जनता का उत्साह बता रहा है कि इस बार फिर विकास की जीत होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post