रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राजनगर एक्सटेंशन स्थित सिटी फॉरेस्ट क्रिकेट स्टेडियम पर टीपीजी व एसकेआई के बीच 40 ओवर का मैच खेला गया। मैच रोमांचक रहा, जिसमें टीपीजी को 5 रन से जीत मिली। मैच में टॉस टीपीजी ने जीता व पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। अंकित शर्मा ने 50 गेंद पर 8 चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। आर्यन नैतिक ने 114 गेंद पर 60 रन की पारी खेली।
विराट श्योराण ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसकेआई 37.5 ओवर में 166 रन पर आउट हो गया और 5 रन से मैच हार गया। सार्थक चौधरी 39 रन व अंतरिक्ष विघूडी नाबाद 22 रन ने दसवें विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप की, मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। टीपीजी के गेंदबाजों ने 45 अतिरिक्त रन दिए। शारिब अख्तर ने 12 रन देकर 4 विकेट लिए व मैन आूफ द मैच रहे। ओम प्रकाश पटेल को 2 विकेट मिले।