रोजबेल पब्लिक स्कूल में गुरू नानकदेव के 556 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में विद्यालय की सभी कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया। सभा की शुरुआत अध्यापिका ी गुरविंदर कौर द्वारा गुरु नानक देव जी के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर आधारित“कीरत करो, नाम जपो, वंड छको” पर बहुत सुंदर और प्रेरणादायक व्याख्या से हुई। 

प्रधानाचार्या धर्मजीत कौर ने विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण सीखों से अवगत कराया। उन्होंने सत श्री अकाल, इक ओंकार  और वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के अर्थ को सरल और प्रेरक ढंग से समझाया। भाई अमरजीत सिंह, हज़ूरी रागी, गुरुद्वारा गुरु नानक सिमरन सभा द्वारा भावपूर्ण कीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिससे पूरा वातावरण श्रद्धा और भक्ति से भर गया। विद्यार्थियों ने “मूल मंत्र” का जाप किया। प्रसाद का वितरण कक्षाओं में किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post