रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद महाराज एवं शहर विधायक संजीव शर्मा का राहुल तंवर के कार्यालय पर आगमन हुआ। इस विशेष अवसर पर दोनों सम्मानित अतिथियों ने संगठन से जुड़े कार्यों, सामाजिक उत्तरदायित्व और वर्तमान परिस्थितियों पर उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया।
राहुल तंवर ने दोनों अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “महामंडलेश्वर के आशीर्वाद और विधायक संजीव शर्मा के प्रेरणादायक मार्गदर्शन ने हमें नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की है। मैं हृदय से दोनों का धन्यवाद करता हूँ।”
कार्यालय में उपस्थित सभी सदस्यों ने भी अतिथियों के आगमन को सौभाग्यपूर्ण बताया और इसे आध्यात्मिक प्रेरणा तथा सामाजिक कार्यों के रूप में प्रतिपादित किया।