भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन व राजनगर आरडब्ल्यूए द्वारा 23 नवंबर को रक्तदान शिविर व निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगाः सीए डी के गोयल


◼️शिविर राजनगर के रामलीला मैदान में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक लगेगा



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन व राजनगर आरडब्ल्यूए द्वारा रविवार 23 नवंबर को निशुल्क चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन राजनगर के रामलीला मैदान में किया जाएगा। यतंती केयर फाउंडेशन व पीजीआई नोएडा के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक होगा। 

राजनगर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सीए डी के गोयल ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में जनरल फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट, डायटिशियन, दंत, नेत्र रोग आदि के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवा देंगे। मैक्स वैशाली के एडिशनल डायरेक्टर  स्पोटर्स इंजरी एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ निकुंज अग्रवाल, सर्जन डॉ सुनील धर, मैक्स वैशाली के फिजियोथरेपी विशेषज्ञ डॉ संजय सिरोही, त्वचा एवं योन रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षवर्धन, स्त्री रोग विशषज्ञ डॉ सुचित्रा वर्मा आदि रोगियों की जांच करने के साथ उन्हें विभिन्न रोगों से बचाव के टिप्स भी देंगे। शिविर में बीएमडी, ईसीजी, ब्लड प्रेशर टेस्ट, शुगर टेस्ट, कोलेस्ट्रॉल टेस्ट भी निशुल्क किया जाएगा। 

भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए डॉ विनय मित्तल व राष्ट्रीय महामंत्री अखिलेंद्र गर्ग ने बताया कि भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन व राजनगर आरडब्ल्यूए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर अभियान चला रहे हैं और इसी अभियान के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हमारा समाज स्वस्थ होगा, तभी देश स्वस्थ होगा और वह पुनः विश्व गुरू बनेगा। इस भावना के साथ दोनों संस्थाओं का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।  भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष योगाचार्य देवेंद्र हितकारी ने बताया कि रक्तदान शिविर पीजीआई नोएडा के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में होगा। 

शिविर में एकत्रित रक्त का उपयोग पीजीआई नोएडा द्वारा कैंसर पीडित बच्चों को नया जीवनदान देने के लिए किया जाएगा। अतः सभी शिविर में रक्तदान कर पुण्य के भागी बनें। राजनगर आरडब्ल्यूए के महामंत्री अमरीश कुमार त्यागी व कोषाध्यक्ष प्रभाकर त्यागी ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। हमारा एक छोटा सा कदम अनेक ज़िंदगियों को बचा सकता है। अतःआइए, रक्तदान के इस पावन कार्य में अपना सहयोग दें और मानवता की सेवा में सहभागी बनें।

Post a Comment

Previous Post Next Post