हैप्पी ऑवर्स स्कूल फॉर गर्ल्स की खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो व कराते प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- हैप्पी ऑवर्स स्कूल फॉर गर्ल्स की खिलाड़ियों ने ताइक्वांडों व कराते प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किर्या। उन्होंने एक स्वर्ण समेत 3 पदक जीते। सेक्टर 21 नोएडा के इंडारे स्टेडियम में आयोजित थर्ड डायनॉमिक कप ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप में स्कूल की जीविका सिरोही ने अपने सभी प्रतिद्धंदियों को पटकनी देते हुए पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। 

वहीं राजनगर स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में आयोजित फर्स्ट फ्यूजन ताबक्वांडो चैंपियनशिप में अक्षिता ने रजत व समृद्धि ने कांस्य पदक जीता। स्कूल की प्रधानाचार्या मधु वर्मा ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों व कोच कल्पना भट्ट को सम्मानित किया। साथ ही आशा व्यक्त की कि वे इसी प्रकार शानदार प्रदर्शन अपने स्कूल का गौरव बढाती रहेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post