रिपोर्ट :- अजय रावत
ग़ाज़ियाबाद :- महावीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन गुरजिन्दर सिंह सूरी का 26वां शहीद दिवस 9 नवम्बर को प्रातः 10 बजे कैप्टन सूरी पार्क, शास्त्री नगर में मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए शहीद के पिता कर्नल टी पी सिंह सूरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर सुनीता दयाल करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर जनरल जय सिंह बैंसला व लेफ्टिनेंट जनरल गोविंद सिंह चंदेल मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर कई 12 बिहार रेजिमेंट के अधिकारी, सैन्य व स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा इस अवसर पर शहीद कैप्टन सूरी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। स्थानीय पार्षद अमित त्यागी व कर्नल सूरी ने सभी से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।