भवानी टाइगर्स को हराकर यूपी पुलिस ने 100 बॉल्स क्रिकेट चैंपियनशिप जीती


 


रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- यूपी पुलिस की क्रिकेट टीम 100 बॉल्स क्रिकेट चैंपियनशिप की विजेता बन गई। टीम ने पूर्व रणजी खिलाड़ी एवं निरीक्षक विश्व जीत सिंह की कोचिंग में पिछले 5 माह में यह पांचवां टूर्नामेंट जीता है। टीम एक टूर्नामेंट में उप विजेता रही है। सीके प्ले स्टेशन क्रिकेट ग्राउंड, ग्रेटर नोएडा पर खेली गई 100 बॉल्स क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में यूपी पुलिस नेे भवानी टाइगर्स, नोएडा को 66 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। यूपी पुलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 7 विकेट खोकर 182 रनं बनाए। 

चैतन्य गहलोत ने 50 रन की पारी खेली। रोहित यादव ने 37 रन का योगदान दिया। संजीव अधाना ने 3, आर्यन चौधरी व कुणाल शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुउ भवानी टाइगर्स की टीम केवल 78 गेंदों पर मात्र 116 रन बनाकर आउट हो गयी। आर्यन चौधरी ने 34 रन तथा संजीव अधाना ने 27 रनों का योगदान दिया।  विवेक कुमार ने 4 तथा रोहित भड़ाना व कप्तान मंजीत सिंह ने 2-2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चैतन्य गहलोत को दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post