रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- स्केटिंग कंपटीशन संपन्न हुआ जेएसआर बैंक्ड ट्रैक चिपियाना में पदम एन एन मोहन पब्लिक स्कूल सेक्टर 5 वसुंधरा गाजियाबाद के द्वारा आयोजित सी, बी, एस, ई, नॉर्थ जोन 1 कोलेस्ट्र रोलर 19 स्केटिंग टूर्नामेंट 2025 29 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक खेला गया। जिसमें अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया विजेता बच्चों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए 10 बच्चों को गोल्ड मेडल 6 बच्चों को सिल्वर मेडल 6 बच्चों को ब्रोंज मेडल दिए गए।
जिन में एक बच्चा रिटायर्ड शाहदरा सीलमपुर निवासी जगदीश अत्रि सैन दरोगा के सुपुत्र धर्मेन्द्र का बेटा आद्विविक अत्री सैन ने अपने कोच उज्जवल एवम तुषार के द्वारा अच्छी तैयारी करके अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए स्केटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्डन पुरस्कार के रूप में गोल्ड मेडल हासिल किया और दूसरा पुरस्कार एक ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
आद्विविक अत्रि सैन ने अपने परिवार का ही नहीं सैनसमाज के सभी बच्चों का हौसला बढ़ाने का कार्य किया है स्केटिंग में और पढ़ाई में भी वह बहुत होनहार बच्चा है आद्विविक सैन के प्रदर्शन को देखते हुए सैन समाज के सभी लोग परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि बच्चा इसी तरीके से खेल में और पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करता रहे और आगे चलकर अपने परिवार का नाम रोशन करने का कार्य करेगा भारतीय सैन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल सैन की तरफ से आद्विविक अत्रि सैन को बहुत-बहुत बधाई बहुत-बहुत शुभकामनाएं।