यूपी पुलिस ने कमांडो इलेविन को हराकर आरसीसी टी 20 क्रिकेट चैम्पियनशिप जीती


 


रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- द्वितीय आरसीसी टी 20 क्रिकेट चैम्पियनशिप का फाइनल यूपी पुलिस कमाण्डो इलेवन के बीच खेला गया। फाइनल में 30 रन की जरत के साथ यूपी पुलिस ने द्वितीय आरसीसी टी 20 क्रिकेट चैम्पियनशिप जीत ली। फाइनल आरसीसी क्रिकेट ग्राउंड, मोदीनगर पर खेला गया जिसमें यूपी पुलिस ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 209 रन का विशाल स्कोर बना डाला। अमन कुमार ने 68 रनं की शानदार पारी खेली। 

अनिल सरोज ने 43 रन व चैतन्य गहलोत 21 रन का योगदान दिया। कमाण्डो इलेवन के गेंदबाज़ साजिद ने 31 रन देकर 31 रन देकर यूपी पुलिस के 3 बल्लेबाजों को आउट किया। 210 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए  कमाण्डो इलेवन शुरू से ही दबाव में रही। वह निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन ही बना सकी और 30 रन से फाइनल गंवा दिया। साजिद ने 51 रन व प्रियांशु चौधरी ने 32 रन का योगदान दिया। यूपी पुलिस के गेंदबाज़ विवेक कुमार तथा साहिल हसन ने 2-2 बल्लेबाजों को आउट। 

अमन कुमार को शानदार 68 रन की पारी के लिए मैन आफ़ द मैच पुरस्कार दिया गया। यूपी पुलिस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। उसने अपने सभी मैच व फाइनल जीतकर आरसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post