श्री सेन समाज कोऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एवं क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड का 36वां भव्य सम्मेलन आयोजित





रिपोर्ट :- अजय रावत 

नई दिल्ली :- भजनपुरा दिल्ली झिलमिल मेट्रो रेलवे स्टेशन के निकट बैंकट हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री सेन समाज कोऑपरेटिव अर्बन थृफ्ट रजिस्टर्ड 1990 और क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड का 36वां भव्य सम्मेलन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कक्षा 5 से 12वीं तक के बच्चों को समिति के माध्यम से अतिथियों के कर कमलो द्वारा सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कौशिक वैधानिक सचिव के द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनेश भैया ठाकुर, राजीव सैन, बाबूलाल सैन, की मंच पर गरिमाई उपस्थिति रही ,मंच पर समिति के चेयरमैन ब्रह्मपाल कौशिक  पुर्व चेयरमैन सेवाराम चंदेला सैन समिति के सलाहकार चेयरमैन रघुबर दयाल चंदेला सैन उपाध्यक्ष श्याम सिंह सैन, एवं समिति के समस्त पदाधिकारी गणों के अलावा दिल्ली एनसीआर के वरिष्ठ समाजसेवी भारी संख्या में उपस्थित रहे, सभा स्थल एसके वेंडिंग बेल्स निकट झिलमिल रेलवे मेट्रो स्टेशन श्री सैन समाज कोऑपरेटिव अर्बन थृप्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सैन भवन डी /136 गली नंबर 4 भजनपुरा दिल्ली के द्वारा समिति का 2024 25 का वार्षिक प्रतिवेदन सचिव द्वारा प्रस्तुत वित्त वर्ष 2024-25 के समिति ऑडिट खातों पर संपुष्टि संबंधित वर्ष 2024 25 लाभांश डिविडेंड की घोषणा वर्ष 2024 25 में नई सदस्यता प्राप्त करने वाले सदस्यों की पुष्टि वर्ष 2024 25 में सदस्यता छोड़ने वाले सदस्यों की पुष्टि आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई ,सचिव द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा गया ,वित्त वर्ष 2024 25 में राशि 13 करोड़ 25 लाख 588009 रुपए का आदान-प्रदान हुआ, अतः लाभांश डिविडेंड 4% करने का निर्णय प्रबंधन समिति ने लिया ,सर्व समिति से सभी मेंबरों ने स्वीकार करने की स्वीकृति प्रदान की, समिति में 450 सदस्य डिफाल्टर पाए गए ,समिति के सभी डिफाल्टर सदस्य कार्यकारिणी के द्वारा सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।

मुख्य अतिथियों ने अपने अपने द्वारा कार्यक्रम में मंच से संबोधित किया चेयरमैन सलाहकार समिति रघुवरदयाल चंदेला सैन ने अपने  विचार प्रकट करते हुए समिति के कार्य शैली के बारे में उपस्थित सभी मेंबरों को संतुष्ट करते हुए सभा में तालियों द्वारा खूब समर्थन हासिल किया, मुख्य अतिथि के रूप में विनेश ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा है कि समिति बहुत पुरानी है ,और इस समिति को चलाने के लिए समिति के सभी मेंबरों ने अपना पूरा योगदान दिया है सभी लोग मिलकर समिति में अपना पूर्ण योगदान दें और जरूरतमंद अपने समाज के लोगों के हित में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करके उनकी परेशानियों को दूर करने का संकल्प लें समिति के डिफाल्टर लोगों से भी आवाहन किया है कि वह जल्द ही समिति का लिया हुआ रुपया पैसा जल्द वापस लौटाए ,डिफॉल्टर व्यक्ति समिति के द्वारा लीगल कार्रवाई से बचें, यही समिति के हित में होगा ,बाबूलाल सैन ने भी समिति के सभी मेंबरों से अनुरोध किया है कि सभी समिति के पदाधिकारी के साथ सहयोग करके समिति को गगन चुंबी तक ले जाने का कार्य करें अंत में समिति के अध्यक्ष ने कार्यक्रम की समापन की घोषणा की आए हुए सभी मुख्य अतिथियों का शाल एवं फूल माला व बैच लगाकर स्वागत किया गया।

सभी को गिफ्ट के रूप में केरीबैग भेंट किए गए, भगवान संत शिरोमणि सैन महाराज के नाम पर समिति 37 वर्षों से दिन रात फल फूल रही है समिति में 8% सालाना ब्याज दर पर जरूर बंद को ऋण देने की सुविधा है आज वर्तमान में लगभग 3000 समिति में समाज के लोग सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं जिसमें 456 लोग समिति में डिफॉल्टर है ,दिल्ली प्रदेश के अंदर समाज की सबसे बड़ी समिति के रूप में कार्य कर रही है ,मुख्य रूप से डॉ रजत चंदेला कोषाध्यक्ष डिंपल सैन उप सचिव राकेश कुमार निर्माण सदस्य विजय कुमार सदस्य वीरपाल सैन सदस्य देव प्रकाश सैन सदस्य निर्मला सैन महिला सदस्य डॉक्टर राजेंद्र चंदेल सतीश कुमार सैन गाजियाबाद रिटायर्ड दरोगा जगदीश सैन फरीदाबाद जय भगवान सैन चंदेला ब्रह्मपाल सैन चंदेला विजय कश्यप आदि हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष समिति के सदस्यों ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post