रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राजनगर एक्सटेंशन स्थित लक्ष्य क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने एजीसीए को 9 विकेट से हराया। 127 रन के लक्ष्य को टीम ने एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। मैच में टॉस एजीसीए ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम का यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ और वह 26.2 ओवर में 126 रन बनाकर आउट हो गई। विकास चौहान ने 34 गेंद पर 11 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली। आर्यन रावत ने 20 व अदविक भारद्वाज ने 12 रन का योगदान दिया।
टीपीजी क्रिकेट अकैडमी के कप्तान उदय शर्मा ने 8 ओवर में 26 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया। अमित शर्मा पंडित ने 13 रन व सिद्धार्थ अरोडा ने 17 रन देकर 2-2 विकेट लिए। टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने 22.3 ओवर में एक विकेट पर 129 रन बनाकर मैच में 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। कप्तान उदय शर्मा ने 73 गेंद पर 8 चौकों व 2 छक्कांें की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली। आसिफ खान 33 रन बनाकर नॉट आउट रहे। गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने पर उदय शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।