उदय, विशांत व सैयद के शतकों ने ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकैडमी को विजयी बनाया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकैडमी व इंस्पिरेशन क्रिकेट अकैडमी के बीच खेले गए मैच में ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकैडमी 170 रन से विजयी रही। टीम की ओर से तीन बल्लेबाजों उदय शर्मा, कप्तान विशांत व सैयद ने शतक लगाए। ऐस क्रिकेट क्लब नोएडा के मैदान पर हुए मैच में ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 3 विकेट पर 404 रन का विशाल स्कोर टांग दिया। कप्तान विशांत ने 58 गेंद पर 20 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 116 रन की पारी खेली। 

सैयद ने 92 गेंद पर 8 चौकों व 5 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। उदय शर्मा ने 77 गेंद पर नाबाद 139 रन ठौंके। उन्होंने 14 चौके व 7 छक्के लगाए। 405 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंस्पिरेशन क्रिकेट अकैडमी 27 ओवर में 234 रन पर सिमट गई। नीरज गौतम ने 57 रन, अंश त्यागी ने 45 रन व के एल मेहता ने 21 रन का योगदान दिया। राहुल दुग्गल ने 35 रन देकर व विशांत ने 41 रन दंेकर 3-3 विकेट लिए।  अद्धैत भटट ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं  उदय शर्मा ने एक ओवर में 4 रन देकर  1 विकेट लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post