गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के नवपदस्थ उपाध्यक्ष नन्द किशोर कलाल ने संभाला कार्यभार





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- शासन के आदेशों के क्रम में आज गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के नवपदस्थ उपाध्यक्ष नन्द किशोर कलाल ने प्राधिकरण कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के अवसर पर प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जीडीए उपाध्यक्ष का सौहार्दपूर्ण स्वागत किया।

इस अवसर पर जीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों को पारदर्शी, जनहितकारी एवं समयबद्ध ढंग से संचालित करने पर बल दिया और अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपाध्यक्ष को पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post