जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम सीबीएसई नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का बना विजेता




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम सीबीएसई नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का विजेता बना। स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने शहर के साथ उत्तर प्रदेश का भी नाम रोशन किया। चेयरमैन जे. के. गौड़, प्रधानाचार्य निधि गौड़ ने खिलाड़ियों व कोच को दी बधाई।
सीबीएसई नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम का दबदबा जारी है। स्कूल ने सीबीएसई नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। 

एल.पी. सावनी अकैडमी, वेसु, सूरत में 3-8 अक्टूबर 2025 तक आयोजित सीबीएसई नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जेकेजी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए चैंपियन बनने का श्रेय प्राप्त किया। स्कूल ने एकल प्रतियोगिता में अंडर 14 गर्ल्स में अक्षिता ने ब्रोंज मेडल, टीम प्रतियोगिता में अंडर-19 बॉयज (प्रथम सिंह राना, गर्व अरोड़ा एवं लक्षित राज वर्मा) ने ब्रोंज मेडल जीतकर विद्यालय और विद्यालय की टेबिल टेनिस अकैडमी का नाम रोशन किया। 

स्कूल के चेयरमैन जे. के. गौड़ ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से स्कूल व गाजियाबाद का ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि स्कूल के खिलाडी इसी प्रकार निरंतर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार, स्कूल व शहर का ही नहीं अपने प्रदेश व देश का भी गौरव बढाते रहेंगे। स्कूल की प्रधानाचार्य निधि गौड़ ने खिलाडियों एवं उनके कोच विभोर खरे जी को उनकी जीत पर बधाई दी, उन्होंने कहा कि जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम आज शिक्षा ही नहीं खेल व अन्य क्षेत्रों में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post