27वां ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन 8 एवं 9 नवम्बर को गाजियाबाद में होगा: जेके गौड़


◼️400 से अधिक पंजीकरण पूरे, 500 से पार होने की उम्मीदः जे. के. गौड़



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में 27वां ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन आगामी 8 और 9 नवम्बर 2025 को अग्रसेन भवन, लोहिया नगर में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन को लेकर युवाओं और उनके परिजनों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मुख्य संयोजक पं. जे. के. गौड़ ने बताया कि सम्मेलन के लिए अब तक 400 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं, जिनमें 245 युवक और 165 युवतियाँ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण 2 नवम्बर तक अग्रसेन भवन लोहिया नगर के सामने स्थित मुख्य पंजीकरण कार्यालय में जारी रहेंगे और संभावना है कि पंजीकरण की संख्या 500 से अधिक पहुँच जाएगी। सम्मेलन में पंजीकृत सभी प्रतिभागियों का विवरण 'ब्राह्मण गौरव पत्रिका' में प्रकाशित किया जाएगा, जिसे 9 नवम्बर को समापन समारोह के बाद वितरित किया जाएगा। 

जेके गौड़ ने बताया कि अब तक आयोजित 26 परिचय सम्मेलन अत्यंत सफल रहे हैं, जिनके माध्यम से सैकड़ों युवाओं ने अपने योग्य जीवनसाथी पाए हैं। यही कारण है कि गाजियाबाद की यह पहल आज देश विदेश तक चर्चित हो चुकी है और विदेशों में बसे ब्राह्मण युवा भी इसमें रूचि दिखा रहे हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष पं. आदेश शर्मा ने बताया
कि बाहर से आने वाले युवक युवतियों एवं उनके परिजनों के ठहरने की व्यवस्था समिति की ओर से की जाएगी। उन्होंने समाज के युवाओं से अपील की कि वे जल्द से जल्द 2 नवम्बर तक पंजीकरण करा लें, ताकि उनका विवरण पत्रिका में शामिल किया जा सके। कार्यक्रम का शुभारंभ8 नवम्बर को प्रातः 8:30 बजे हवन से होगा, इसके बाद सुबह 10 बजे

परिचय सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. गोपाल दत्त शर्मा करेंगे। मुख्य अतिथि शिक्षक नेता पं. श्रीचंद शर्मा और विधायक संजीव शर्मा। विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पं. डी. के. शर्मा और पूर्व मंत्री पं. सतीश शर्मा, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. सुभाषचंद्र शर्मा करेंगे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक पं. सुरेन्द्र कुमार मुन्नी जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पं. जयनन्द शर्मा करेंगे। प्रेस वार्ता में पं. विजय भारद्वाज, पं. संदीप शर्मा, पं. हरिओम शर्मा, पं. आशुतोष शर्मा, पं. हिमांशु शर्मा, पं. एम. सी. गौड़, डॉ. संजीव शर्मा, पं. नितिन शर्मा, पं. नरेंद्र शर्मा, पं. अ. भारद्वाज, हिमांशु पाराशर, पं. देवेंद्र शर्मा सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी।

Post a Comment

Previous Post Next Post