भोले बाबा का डमरु बना आगन्तुकों का आकर्षण केन्द्र




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- श्री धार्मिक रामलीला समिति (पंजी०) कविनगर द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव 2025 को अंर्तगत किया जा रहा सम्पूर्ण रामायण का मंचन लोकप्रियता के चरम पर पहुंच गया है। रामभक्त मंचन देखने के लिए भारी संख्या में कविनगर रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं। यहां समिति द्वारा दर्शकों के बैठने के लिए बड़ी वावस्था की गयी है परन्तु लीला देखने आये दर्शकों की भारी संख्या के कारण यह स्थान भी कम पड़ गया। जिसे देखते हुए समिति ने बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। मेला परिसर में भगवान भोलेनाथ का डमरु सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और आगन्तुक इस स्थान पर सैल्फी लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में विभिन्न प्रदेशों के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ रामबाबू के पराठे, कूड़ेमल की कुल्फी, भारवाड़ी थाली, लोटन के छोले, दिल्ली के मशहूर छोले भठूरे, चूर-चूर नान एवं पौष्टिक व्यंजन जन मानस के लिये उपलब्ध हैं। यातायात व्यवस्था को पुलिस प्रशासन द्वारा सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की गयी है। कल देर रात गाजियाबाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदङ ने मेला परिसर का निरीक्षण किया एवं सपरिवार रामलीला मंचन का आनन्द लिया। आज समिति के पदाधिकारीगणों ने लीला देखने आये अतिथियों का स्वागत किया।

आज के दिन अध्यक्ष ललित जायसवाल, महामंत्री भूपेन्द्र चोपड़ा, आनन्द गर्ग, गुलशन बजाज, अजय जैन, नवेन्दु सक्सैना, विनय जिन्दल, नमन तनेजा, सुनील निगम, अजय अग्रवाल, अमरपाल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post