न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब गाजियाबाद साउथ एण्ड के सहयोग से आयोजित समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। 

समारेाह के उदघाटन स्कूल की निदेशिका मुनीष अग्रवाल, प्रधानाचार्या रूचि गुप्ता तथा रोटरी क्लब गाजियाबाद साउथ एण्ड के पदाधिकारियों प्रवीन अग्रवाल, मुकेश गोयल व आदित्य गुप्ता ने किया। स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।  

प्रधानाचार्या रूचि गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के के आयोजन से शिक्षक-शिक्षिकाओं में आत्मबल बढता है, जिससे उन्हे एक बेहतर समाज निर्माण के लिए अभिप्रेरणा मिलती है। शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post