◼️अब उमेश पप्पू नागर नहीं रहेंगे अध्यक्ष , छह सदस्यों को होगा समानाधिकार
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- आदर्श धार्मिक रामलीला समिति, राजनगर सेक्टर-23, संजय नगर की कार्यकारिणी में डिप्टी रजिस्ट्रार, फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स गाजियाबाद ने बड़ा संशोधन आदेश जारी किया है। नवीन आदेश (पत्रांक-1–7552/एम/गाजियाबाद) के अनुसार समिति में अब अध्यक्ष पद समाप्त कर दिया गया है और आगामी रामलीला का संचालन छह सदस्यीय टोली सामूहिक रूप से करेगी।
इस आदेश के तहत पूर्व अध्यक्ष उमेश पप्पू नागर अब इस पद पर नहीं रहेंगे। समिति में शामिल छह सदस्य – प्रदीप चौधरी, चेतन यादव, मोनू त्यागी, उमेश पप्पू नागर, अनुज राघव और हरेन्द्र यादव – समान अधिकारों के साथ आयोजन की जिम्मेदारी निभाएंगे। गौरतलब है कि पहले गठित अस्थाई समिति की घोषणा में कुछ बदलाव हो गया था लेकिन आपत्ति के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा संशोधन कर दिया गया है।
डिप्टी रजिस्ट्रार ने पत्र के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था अंतरिम स्वरूप की होगी। नियमित कार्यकारिणी बनने तक यही छह सदस्यीय समिति सामूहिक रूप से सभी निर्णय लेगी और रामलीला का संचालन करेगी।
हम निर्णय का स्वागत करते है। परन्तु प्रशासनिक चुनाव कराये जाने की मांग जारी रहेगी: बिरेंद्र बाबू वर्मा
डिप्टी रजिस्ट्रार के द्वारा रामलीला आयोजन कराने के लिए छ: सदस्य समिति गठित किये जाने पर बिरेंद्र बाबू वर्मा ने कहा कि हम डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश का सम्मान करते हैं परन्तु सम्पूर्ण समाधान के लिए प्रशासनिक देखरेख में चुनाव कराये जाने के लिए मांग जारी रहेगी। और इस बार का आयोजन दोनों पक्षों के द्वारा शांति और सौहार्द पूर्वक कराया जायेगा।