रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- श्री रामलीला समिति राजनगर की ओर से आज श्री गणेश शोभा यात्रा निकाली गई। इस भव्य शोभायात्रा में तरह तरह की अन्य झांकियां भी मौजूद रहीं।
राजनगर निवासियों को अपना आशीर्वाद देने तथा रामलीला महोत्सव का निमंत्रण देने स्वयं श्री गणेश ने राजनगर की गलियों में पहुंच कर सभी को रामलीला मेले के लिए आमंत्रित किया। शोभा यात्रा से पूर्व श्री रामलीला समिति राजनगर के उपस्थित समस्त पदाधिकारियों ने निर्विघ्न कार्य संपन्न होने का आशीर्वाद मांगा। यात्रा से पहले रामलीला के मंच पर विधिवत श्री गणेश की पूजा अर्चना की । इसके बाद रामलीला मैदान से श्री गणेश शोभा यात्रा निकाली गई, जो राजनगर के विभिन्न सेक्टरों से होती हुई वापस रामलीला मैदान में समाप्त हुई।
इस शोभा यात्रा में श्री गणेश की झांकी के साथ साथ भगवान शिव का विवाह, मां वैष्णो देवी आदि देवी देवताओं की भी झांकियां मौजूद रहीं। शोभा यात्रा के आगे सजे धजे बल्लम लिए घुड़सवार इस आयोजन की शोभा बढ़ा रहे थे। बैन्ड बाजों, बग्घी रथ , ढोल नगाड़ों से सजी यह शोभा यात्रा में जहां से भी गुजरी सभी ने नमन कर आशीर्वाद लिया।
श्री गणेश जी की इस शोभा यात्रा का कई स्थानों पर भव्य स्वागत भी किया गया। सेक्टर 15 में जितेन्द्र यादव (पूर्व विधायक) के निवास पर स्वागत के पश्चात शोभा यात्रा सेक्टर 14 के चौराहे से होकर समिति के मुख्य संयोजक राकेश मिश्रा के निवास से मुड़ कर इसके बाद सेक्टर 13 होते हुए सेक्टर 11 से सेक्टर 9 पहुंची जहां जगह-जगह श्री गणेश जी का स्वागत किया गया। वहां से सेक्टर 10 मार्केट से होते हुए वापस रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई।
इस मौके पर समिति के संरक्षक जितेन्द्र यादव, अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता, महामंत्री दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष आर के शर्मा, मेला प्रबंधक एस एन अग्रवाल, पार्षद प्रवीण चौधरी, राजीव मोहन गुप्ता, आर एन पाण्डेय, सुन्दर लाल यादव, ब्रजमोहन सिंघल, सुभाष शर्मा, आलोक मित्तल, दीपक मित्तल , अमरीश त्यागी, राजीव त्यागी, जी.पी. अग्रवाल, मुकेश मित्तल, विनोद गोयल, राजीव गुप्ता, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, दिनेश शर्मा, मोतीलाल गर्ग, अनिल कुमार क्वालिटी स्टील वाले, मनीष वशिष्ठ, मदन लाल हरित, डीके गोयल, दीपक सिंघल, गोल्डी सहगल, ओमप्रकाश पोपली भोला, विजय लुम्बा, पंकज भारद्वाज, दीपक कांत गुप्ता, जेपी राणा, सहित राजनगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।