रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- अमित्र थिएटर, पटेल नगर II, के सभागार में 14 सितंबर की शाम देश की सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था ‘अखिल भारतीय साहित्य परिषद’ का मासिक काव्य समारोह हिन्दी दिवस को समर्पित रहा। इसमें फिल्म उद्योग मुंबई से पधारे जाने-माने ग़ज़लकार, फ़िल्म गीतकार एवं लेखक डॉ. प्रमोद कुमार कुश तन्हा’ ने अध्यक्ष पद के दायित्व का निर्वहन किया। वरिष्ठ ग़ज़लकार सुरेंद्र शर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद गाजियाबाद के अध्यक्ष बी एल बत्रा अमित्र द्वारा यह बताया कि संगीता अहलावत के कुशल संचालन ने कार्यक्रम की निरंतरता को बनाए रखा। इस कार्यक्रम में मुख्यतः राजभाषा हिन्दी के प्रति प्रेम दर्शाती रचनाएं प्रस्तुत की गईं। उपस्थित रचनाकारों ने हिंदी भाषा पर अपने विचार व्यक्त किए तथा काव्य पाठ भी किया
कार्यक्रम में कमलेश संजीदा, संजीव शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, बी एल बत्रा अमित्र , स्वाति ‘पूजा’, अपर्णा भटनागर, गुंजन, सोनम यादव, सरिता गर्ग, डॉ मधुबाला श्रीवास्तव, उषा श्रीवास्तव, कल्पना कौशिक, तूलिका सेठ, निवेदिता शर्मा, राखी अग्रवाल, शोभा सचान, सुप्रिया सिंह वीणा, सुरेंद्र शर्मा, निवेदिता शर्मा,अरुण शर्मा साहिबाबादी, ज्योति राठौर, सीमा सागर,डॉ प्रमोद कुमार कुश ‘तन्हा’ संजीव शर्मा जी आदि ने बहुत सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अध्यक्ष आदरणीय डॉ. प्रमोद कुमार कुश 'तन्हा' की ग़ज़लें एवं उनका हिंदी पर दिया गया वक्तव्य बेहद उत्कृष्ट व प्रेरणादायक रहे। सभी साहित्यकारों द्वारा सदन में एक से बढ़कर एक रचनायें प्रस्तुत की गईं। हिंदी दिवस के अवसर पर सफल एवं शानदार आयोजन के लिए बी.एल बत्रा जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया। लगभग 6 घंटों तक चले इस सफल कार्यक्रम का समापन सुव्यवस्थित जल पान के साथ हुआ।