◼️रविवार 21 सितंबर को ऐतिहासिक नमो मैराथन का आयोजन कराएंगे
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। मोर्चा का अध्यक्ष बनने के बाद से ही वे पार्टी से युवाओं को जोडकर उसे मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। इसी के चलते अब पार्टी ने उन्हें बहुत ही अहम जिम्मेदारी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वां जन्मोत्सव सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत नशा मुक्त भारत के लिए रविवार 21 जून को नमो मैराथन नमो युवा रन का आयोजन किया जाना है और इसका संयोजक सरदार बलप्रीत सिंह को बनाया गया है और वे मैराथन को एतिहासिक बनाने के लिए वे दिन-रात मेहनत करने में लगे हैं।
बुधवार को उनकी अध्यक्षता में नवयुग मार्केट के अन्नपूर्णा बैंकट हाल में बैठक का आयोजन भी किया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल रहे। मयंक गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत ही नहीं पूरे विश्व को नई दिशा-दशा दी है। यही कारण है कि उनका 75 वां जन्मदिन विश्व भर में उत्सव के रूप में मनाया गया। गाजियाबाद में उनका जन्मोत्सव सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है और इसके तहत भारत को नशा मुक्त करने के लिए नमो मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसे हम सभी को सफल बनाना है।
सरदार बलप्रीत सिंह ने कहा कि रविवार 21 सितंबर को होने वाली नमो मैराथन नमो युवा रन ऐतिहासिक रहेगी और उसमें गाजियाबाद के यूपी बोर्ड से लेकर सीबीएसई स्कूल तक के छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने यूपी बोर्ड व सीबीएसई स्कूलों के साथ ऑनलाइन बैठक भी की है जिसमें सभी स्कूलों के प्रबंधकों ने कहा कि वे मैराथन में भाग लेकर उसे सफल बनाएंगे। मैराथन की थीम आत्मनिर्भर भारत, फिट इंडिया व नशा मुक्त भारत रहेगी। मैराथन में 8 हजार प्रतिभागियों के भाग लेने का लक्ष्य रखा गया है।
मैराथन में स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के अलावा खिलाडी व प्रोफेशनल भी भाग लेंगे और यह 3 किमी की होगी। मदर इंडिया पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राकेश त्यागी ने मैराथन को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।