कायस्थ महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- गाजियाबाद चित्रांश महासभा की बैठक शुक्रवार को नंदग्राम में संपन्न हुई। जिसमें 14 सितंबर को लोहिया नगर स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित होने वाले कायस्थ महासम्मेलन एवं चित्रांश संसद की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। महासभा के अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि महासम्मेलन में 20 प्रांतों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। 

सम्मेलन में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण सक्सेना के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील शर्मा समेत अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में चित्रगुप्त स्तुति के अलावा संस्कृत और रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। बैठक में संयोजक राजीव कांत, उपाध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव, सचिव प्रभाकर श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post