रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- टीपीजी क्रिकेट अकैडमी व टीएनएम क्रिकेट अकैडमी के बीच फ्रैंडली मैच खेला गया। 4व ओवर के मैच में टीपीजी को 40 रन से जीत मिली। क्रिकेज क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में टीपीजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व 37.2 ओवर में 189 रन पर आउट हो गई। आर्यन मोरल ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आतिफ खान ने 38 व ली नव दत्ता ने 30 रन का योगदान दिया।
दिव्य जोश सिंह व लक्ष्य उपाध्याय को 4-4 व चिराग गुप्ता को 2 विकेट मिले। 190 रन के जवाब में टीएनएम क्रिकेट अकैडमी 40 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन ही बना पाई और 40 रन से मैच हार गई।ने नाबाद 14 रन बनाए। आदित्य चौहान ने 21, रक्षित सिंह ने 14 व दिव्य जोश सिंह ने 13 रन का योगदान दिया। सक्षम चौधरी ने 3, यश पांडे व सोहेल ने 2- विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोहेल को दिया गया।