रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- रोटरी के द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जरूरतमंद महिलाओं / लड़कियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इनके लिए वोकेशनल कोर्स की शुरूआत रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी द्वारा की गई।
इसके अन्तर्गत एक माह का ब्यूटीशियन कोर्स दिल्ली के स्लम एरिया स्थित 16 जरूरतमंद गरीब लड़कियों के लिए 12 अगस्त, 2025 को शुरू किया गया। इनमें कुछ अनाथ लड़कियां है और कुछ गरीब लड़कियों को रोजगार की सख्त जरूरत है। जिनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस कोर्स की शुरूआत की गयी। इन सभी ने कोर्स को बड़ी लगन के साथ सीखा और एक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ब्यूटीशियन के रोजगार में महारत हासिल की है।
इन लड़कियों को भावी ब्यूटीशियन बनाने के लिए उनका प्रशिक्षण, ट्रेनर सुश्री रिचा मदान, प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के द्वारा दिया गया।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन 23 सितम्बर, 2025 को हुआ। इन लड़कियों ने फाइनल परीक्षा को उत्तीर्ण किया और उन्हें पूर्व गवर्नर डा० सुभाष जैन, क्लब अध्यक्ष भारती गर्ग, रो० रमा गुप्ता, रो० विपिन गुप्ता, रो० रीना अग्रवाल द्वारा कम्पलीश्न सर्टीफिकेट दिये गये। यह समापन कार्यक्रम रिचा मदान मेकअप स्टूडियों एण्ड एकेडमी, नई दिल्ली में हुआ ।
इस अवसर पर डा० सुभाष जैन ने बताया कि इन सभी लड़कियो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं का ब्यूटी पार्लर खोलने या किसी प्रतिष्ठित ब्यूटी पार्लर में रोजगार पाने के लिऐ जरूरी सहायता हमारे रोटरी क्लब गाजियाबाद स्मार्ट सिटी द्वारा प्रदान की जाऐगी।