आरकेजीआईटी, गाज़ियाबाद में इंटरनल स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2025 का सफल आयोजन





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- राज कुमार गोयल प्रौद्योगिकी संस्थान (आरकेजीआईटी), गाज़ियाबाद में इंटरनल स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2025 का सफल आयोजन उत्साह और ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में 126 टीमों के 750 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। यह आयोजन राष्ट्रीय एसआईएच 2025 के विषयों से जुड़ा हुआ था और छात्रों के लिए नवाचार, समस्या-समाधान एवं अंतःविषय सहयोग को प्रोत्साहित करने का सशक्त मंच बना।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर निदेशक प्रो. (डॉ.) बी.सी. शर्मा ने कहा कि हैकाथॉन छात्रों को वास्तविक समस्याओं के समाधान हेतु अपने रचनात्मक विचार प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को नवीन सोच अपनाने और अपने ज्ञान को व्यावहारिक समाधान में बदलने के लिए प्रेरित किया। डीन अकादमिक डॉ. आर.के. यादव, डीन प्रत्यायन डॉ. रामेंद्र सिंह, डीन ईआईआई डॉ. पुनीत श्रीवास्तव एवं डीन छात्र कल्याण एच.जी. गर्ग ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया।

एसपीओसी-एसआईएच डॉ. पवन गोयल ने बताया कि कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद 50 टीमों का चयन किया गया है, जो राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। निर्णायक मंडल और संरक्षकों ने प्रतिभागियों को उनके विचारों को व्यवहारिक, उपयोगी और मापनीय बनाने की दिशा में मार्गदर्शन दिया।

इस अवसर पर वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, ग्रुप एडवाइजर प्रो. (डॉ.) लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) डी.के. चौहान तथा निदेशक प्रो. (डॉ.) बी.सी. शर्मा ने आयोजन की सफलता पर विभागाध्यक्षों, संकाय समन्वयकों और आईआईसी-आरकेजीआईटी टीम को बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post