◼️समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल रहेंगे
◼️वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र हितकारी का विशेष सहयोग रहेगा, अध्यक्ष स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष महंत मुकेशानंद गिरि महाराज करेंगे
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा आयोजन की श्रृंखला में शनिवार 27 सितंबर को क्लाउड नाइन के बराबर वाली व ंइंद्रप्रस्थ एनक्लेव डीसीएम टोयोटा के सामने स्थित दिव्यांग बच्चों के संस्थान अद्वैत पब्लिक स्कूल में स्टेशनरी का वितरण किया जाएगा।
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दिल्ली संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य में होने वाले इस आयोजन स्कूल के बच्चों को किताबें, कॉपियां, बैग वितरित किए जाएंगे।
साथ ही दिव्यांग बच्चों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी रहेगी। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य व एचआरआईटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ अनिल अग्रवाल रहेंगे। बच्चों के लिए किताबें-कॉपियां, बैग, प्रसाद की व्यवस्था में वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र हितकारी का विशेष सहयोग रहेगा। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य द्वारा किया जाएगा।