रामलीला महोत्सव-2025 के अर्न्तगत तीन घंटे में सम्पूर्ण रामलीला मंचन





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- श्री धार्मिक रामलीला समिति (पंजी०) कविनगर द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव 2025 के अंर्तगत आज लीला मंचन के प्रारम्भ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति बाल-कलाकारों द्वारा की गयी। जिसका उपस्थित जनसमूह ने भरपूर आनन्द लिया।

लीला प्रतिदिन सायं 7.30 बजे प्रारम्भ होती है एवं रात्रि लगभग 11 बजे आरती के साथ सम्पन्न होती है। तीन घंटे में सम्पूर्ण रामलीला मंचन में रामकथा को आधुनिक तकनीक, संगीत एवं नाटक शैली के माध्यम से जीवंत किया गया है। यह रामलीला सभी आयु वर्ग के दर्शकों के लिए उपयुक्त है और पारंपरिक रामलीला की तुलना में अधिक संक्षिप्त और रोचक अनुभव प्रदान करती है। इस प्रस्तुति में अत्याधुनिक ध्वनि, प्रकाश और विशेष प्रभावों के साथ-साथ नाट्यशैली, संगीत एवं अभिनय की परंपरा का अनूठा सम्मिश्रण देखने को मिल रहा है। समिति का उद्देश्य रामायण की महान कथानक को युवा पीढ़ी तक आकर्षक एवं प्रभावी रूप से पहुंचाना है। इस आकर्षक रामलीला का आनन्द लेने एवं भारतीय परंपरा और धर्म की इस महान धरोहर को जीवंत रूप में देखने के लिए दिन-प्रतिदिन रामलीला मैदान कविनगर में उमड़ रही है।

लीला के मंचन में रावण द्वारा सीता हरण के दृश्य में वायु मार्ग से सीता को ले जाने के दृश्य का मनोरम मंचन देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।

आज के दिन अध्यक्ष ललित जायसवाल, महामंत्री भूपेन्द्र चोपड़ा, गुलशन बजाज, अजय जैन, वेदप्रकाश माकड़, डी०पी० कौशिक, संजय मित्तल, सुरेश महाजन, दीपक कुमार, ऋषि माकड़, अनिल जैन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post