सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “वोकल फॉर लोकल” कार्यक्रम का भव्य आयोजन





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के तत्वावधान मे महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान एवं पूर्व एमएलसी विधायक सुरेश कश्यप के नेतृत्व में यशस्वी प्रधानमंत्री विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र दामोदरदास मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर “सेवा पखवाड़ा” के तहत “वोकल फॉर लोकल” कार्यक्रम का भव्य आयोजन ग्रैंड पेटल बैंक्विट हॉल में किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री (खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय) बी.एल. वर्मा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। जिनका प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सांसद अतुल गर्ग, विधायक संजीव शर्मा, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल एवं पूर्व महापौर श्रीमती आशा शर्मा ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम के दौरान “वोकल फॉर लोकल” की प्रदर्शनी भी लगाई गई तथा सभी प्रदर्शनी लगाने वालों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत में अनेक उत्पाद देश में ही निर्मित हो रहे हैं और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि “वोकल फॉर लोकल” का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है। इससे न केवल देश की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी, बल्कि युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे खरीदारी करते समय स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें, ताकि “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” का सपना साकार हो सके। 

इस अवसर पर महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल महानगर महामंत्री सुशील गौतम महानगर उपाध्यक्ष रनीता सिंह मोनिका पंडिता संजय कांत मनोज यादव अनिल कल्याणी डी एन कौल भूषण लाल श्याम शर्मा रोहित शर्मा संदीप पाल पार्षद राहुल शर्मा ऋषभ शर्मा पार्षद हिमांशु शर्मा प्रवीण भाटी अनिल शर्मा शैलेन्द्र सक्सेना हरीश गौर हरमीत बक्शी अनिल फोतेदार सुनील शर्मा शत्रुघ्न लाल सुमन सती अंजू घनशाला सुनीता चौहान आशा पवार निशी त्यागी प्रिया बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post