नेहरू वर्ल्ड स्कूल में संपन्न हुआ 'अर्ली इयरर्स' का सांस्कृतिकोत्सव




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- नेहरू वर्ल्ड स्कूल में अर्ली इयरर्स का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यकम में लगभग 303 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर भावपूर्ण प्रदर्शन किया। कार्यकम का मुख्य आकर्षण उसका विषय "अतुल्य भारत" था। यह समारोह दो पारी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वैभव जोशी एवं डॉ. अमिता गोविल रहे।

इस अवसर पर विद्यालय की एक्जीक्यूटिव हेड सुजैन होम्स ने समस्त गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ये नन्हें छात्र हमारा भविष्य हैं इसलिए इनमें बहुमुखी प्रतिभा को विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार के समारोह छात्रों में आत्मविश्वास व सहयोग की भावना का विकास करते है।
अर्ली इयरर्स की प्रधानाचार्या सुश्री पारुल सिंधवानी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इन नन्हे-नन्हे छात्रों की प्रत्येक गतिविधियों व उनके भावपूर्ण अभिनय के पीछे उनका अथक प्रयास है, साथ ही मैं उनके माता-पिता व शिक्षिकाओं को भी इसका श्रेय देना चाहूँगी। समारोह का प्रारंभ कक्षा पाँच के विद्यार्थियों ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करके किया जिसमें उन्होंने सन् 24-25 की शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

"अतुल्य भारत" शीर्षक कार्यकम में छात्रों ने भारतीय राज्यों की संस्कृति को विभिन्न शैलियों से जीवंत किया। जैसे राजस्थानी धुन, गुजरात का गरबा, पंजाब का भांगड़ा और गिद्दा। अपने नृत्यों, पारंपरिक परिधानों और अद्भुत ऊर्जा का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभी का दिल जीत लिया। छात्रों के उल्लासपूर्ण प्रदर्शन ने यह एहसास दिलाने का प्रयास किया कि भारत की संस्कृति पूरी दुनिया में सबसे समृद्ध है। सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

समारोह के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर डा० अरुणाभ सिंह ने आमंत्रित मुख्य अतिथियों तथा उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा," इन नन्हे छात्रों का आत्मविश्वास प्रसंशनीय है, उन्होंने माता-पिता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका हममें विश्वास हमें कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post