रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के सदस्यों ने आज अपने गौ माता सेवा प्रोजेक्ट के अन्तर्गत निकट चोमू पैलेस, जयपुर स्थित गौशाला में गायों को चारा, गुड़ इत्यादि खिलाया। उन्होंने गायों की निरंतर सेवा और देखभाल सुनिश्चित करने के लिए दिल से दान दिया।
क्लब के इस प्रोजेक्ट द्वारा गायों की सुरक्षा और देखभाल के लिए समर्पित होने की एक पहल है। यह प्रोजेक्ट गायों को आश्रय, भोजन और चिकित्सा देखभाल इत्यादि प्रदान करता है, जिससे उनके कल्याण और स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से अनगिनत गायों के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है और उन्हें सुरक्षित एवं पोषणयुक्त वातावरण मिलता है।
रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी ने 18 से 20 सितम्बर, 2025 के अपने "क्लब टूर" में इस प्रोजेक्ट को शामिल किया। यह 'क्लब टूर', चोमू पैलेस, जयपुर में आयोजित किया गया। जिसके अन्तगर्त सभी सदस्यों ने "श्री खाटू श्यामजी" के विशेष दर्शन किये। राजस्थानी संगीत व लोक नृत्य 'कालबेलिया", राजस्थानी फूड्स, विभिन्न गेम्स इत्यादि इस टूर के मुख्य आकर्षण रहे। यह क्लब दूर हमारी सांस्कृतिक विरासत, आध्यात्मिकता और भाईचारे की अविस्मृत यादों का संग्रह है।
इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन में क्लब के सदस्यों डा० सुभाष जैन, बबीता जैन, योगेश कुमार गोयल, आशु गोयल, रमा गुप्ता, विपिन गुप्ता, प्रवीन गोयल, भारती गर्ग एवं आशीष गर्ग का विशेष सहयोग रहा। क्लब प्रैसीडेन्ट भारती गर्ग ने सभी सदस्यों को इस टूर को सफल एवं यादगार बनाने के लिए धन्यवाद दिया।