रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- भारत सरकार उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने गाज़ियाबाद मेरठ रोड दुहाई स्थित एचआरआईटी विश्वविद्यालय पहुंचकर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट कर कुशलक्षेम जाना।
दरअसल केंद्रीय राज्य मंत्री का गाज़ियाबाद में कार्यक्रम होने के रहते उन्होंने पूर्व सांसद डॉ अनिल अग्रवाल द्वारा स्थापित एचआरआईटी विश्वविद्यालय एवं डीपीएस एचआरआईटी जाकर वहां विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक विषयों पर उनसे चर्चा कर मुलाकात की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर अंजुल अग्रवाल एवं भारतीय खाद्य निगम सदस्य राहुल गोयल मौजूद रहे।