इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के 40वें गौरवशाली वर्ष के उपलक्ष्य में आईआईए गाजियाबाद चैप्टर ने किया 51वीं मंथन मिटिंग एवं केक कटिंग का आयोजन





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन-आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के 40वें गौरवशाली वर्ष के उपलक्ष्य में 13 से 19 सितम्बर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में 5वीं मंथन (ब्रेकफास्ट मिटिंग) तथा केक कटिंग का आयोजन होटल फार्च्यून इन् ग्राजिया, गाजियाबाद के प्रांगण में विशिष्ठ अतिथि विवेकानंद शुक्ला, ज्वांइट कमिश्नर (कार्पोरेट सैल), एसजीएसटी, गाजियाबाद की उपस्थिति में किया गया। सर्वप्रथम संजय अग्रवाल, चेयरमैन, आईआईए गाजियाबाद चैप्टर ने सभी को स्वागत करते हुए बैठक का संचालन किया। विशिष्ठ अतिथि का स्वागत करते हुए आईआईए के 40 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर सभी को शुभकामनाऐं दीं तथा इसके अलावा उन्होने एसजीएसटी से सम्बन्धित हाल ही में जीएसटी रिफार्म में हुए बदलाव से कुछ उत्पादों पर लगने वाली जीएसटी की दर में विसंगतियों के बारे में अवगत कराया। मंथन बैठक में 05 वर्टिकल के तहत आज फाइनेंस पर ट्रास्फोर्मिंग एमएसएमई टूवार्डस 4.0 और 48 के अन्तर्गत आईएफसी, अहमदाबाद गुजरात की स्वेटार्क टीम द्वारा स्वेटार्क बिजनेस हेल्थ रिपोर्ट सिस्टम के अन्तर्गत फंड मैनेजमेंट टीम, स्क्रीनिंग टीम, प्रगति टीम एवं ब्रेन स्टोर्मिंग टीम बार में सीए हरिकांत कोटेचा एवं उनकी टीम के द्वारा अवगत कराते हुए रिपोर्ट, प्रक्रिया, लाभों, आउटकम इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। 

नीरज सिंघल, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईआईए ने आईआईए के 40वें गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रस्तुती के माध्यम से आईआईए के विकास के बारे में अवगत कराया तथा कहा कि मेरे मन में यह विचार बार-बार आता रहा है कि आईआईए द्वारा अपने प्रारंभिक काल में एमएसएमई को समय-समय पर बढ़ावा देने के लिए किए गए कार्यों का एक सुव्यवस्थित संकलन होना चाहिए। 1985 में कुछ युवा उद्योगपतियों द्वारा मिलकर शुरू किए गए इस कारवां ने उस समय से लेकर 2025 तक के रोमांचक सफर में कई मील के पत्थर रखे हैं। आईआईए का नाम, इसके नियम-कायदे और कार्य निर्देश, कुछ ऐसे पहलू हैं जो एक मजबूत नींव रखने के लिए कदम बने और ऐसे कदमों को एक स्थायी स्मृति में तब्दील करने के लिए समझा गया जो आने वाली पीढ़ियों को आईआईए के निर्माण, प्रगति में इसके योगदान और इसके वर्तमान कद और प्रतिष्ठा के बारे में शिक्षित करती है। 

कई बार, हम अतीत की समस्याओं के समाधान पढ़कर प्रेरित होते हैं जो आज के मुद्दों को सुलझाने में भी मदद करते हैं। 1985 से 2025 तक पिछले 40 वर्षों में, यह यात्रा 22 उद्यमियों द्वारा शुरू की गई थी और आज, यह 15,000 से अधिक सदस्यों का एक मजबूत संघ है। यह संख्या एक दिन, एक महीने या एक दशक में हासिल नहीं हुई है, बल्कि पिछले 40 वर्षों में सैकड़ों कर्मठ कार्यकर्ताओं, गुमनाम नायकों और पदाधिकारियों के अथक प्रयासों और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। यदि हम आईआईए को आगे बढ़ाने में अथक कार्यकर्ताओं द्वारा सामना की गई कठिनाइयों और उस दौरान घटित घटनाओं पर गौर करें, तो ऐसे अनुभवों को दो महत्वपूर्ण समय चरणों में व्याख्यायित किया जा सकता हैरू 1985 - 2006 (आईआईए 1.0) और 2005-2025 (आईआईए 2.0) जब आईआईए ने कई मोर्चों पर सफलता प्राप्त की जो हमारी उल्लेखनीय उपलब्धियों के रूप में स्वर्णिम इतिहास में दर्ज हो गईं।

यह इतिहास एक छोटे से प्रयास के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसे आईआईए का विकास नामक एक कॉफी बुक के रूप में संकलित किया गया है। मेरी कामना है कि यह प्रयास हमारे स्वर्णिम इतिहास का प्रमाण बने और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहे। मुझे आशा है कि यह पुस्तक न केवल भविष्य के नेताओं को हमारे इतिहास से अवगत कराएगी बल्कि एमएसएमई के कल्याण के अधीन आईआईए को उसके प्रयासों में आगे ले जाने के अपने उद्देश्य को भी पूरा करेगी, जहाँ हर कोई निस्वार्थ भाव से मैं से हम की ओर उठकर एमएसएमई के 360 डिग्री विकास के इस सपने को साकार करने में अपना योगदान देगा। मैं इस पुस्तक ‘‘आईआईए का विकास’’ के पाठकों से अनुरोध करना चाहूँगा कि वे प्रेरित हों और सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर न केवल अपने लिए, अपने परिवार या अपने व्यवसाय के लिए बल्कि समाज और देश के लिए भी काम करें ताकि हमारे देश को एक विकसित राष्ट्र में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

उक्त के उपरांत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों ने अपने सम्बोधन में आईआईए के 40वें गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर शुभकाामनाऐं दीं तथा आईआईए द्वारा दिए गये प्रकरणों पर कार्यवाही किए जाने हेतु आश्वस्त किया। तदोपरांत सभी ने मिलकर केक कटिंग किया। संजय गर्ग कोषाध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान के उपरांत ब्रेकफास्ट के लिए आंमत्रित किया।  

इस अवसर पर प्रदीप कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव, राकेश अनेजा, डिवीजनल चेयरमैन, अमित नागलिया, डिवीजनल सचिव, के अलावा विभिन्न पदाधिकारी संजय बंसल, यश जुनेजा (राजू) उमेश अग्रवाल, अमित बंसल, रमन मिगलानी, सुश्री सृष्टि मित्तल, दिनेश गर्ग, अजय पटेल, पीयूष गोयल, रोहित जैन, कुलदीप अत्री, संदीप गुप्ता, सुशील कुमार गोयल, अमरीक सिंह, नीरज गर्ग, सुभाष गुप्ता, विनीत माहेश्वरी सहित इत्यादि उद्यमी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post