◼️देश व धर्म की रक्षा ख़ातिर हुए शहीद गुरु तेग़ बहादुर जी- सरदार एस पी सिंह
रिपोर्ट :- अजय रावत
यूपी/हापुड़ :- श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी के 350 वर्षीय शहीदी शताब्दी को समर्पित एक महान नगर कीर्तन शोभा यात्रा जो 21 अगस्त को आसाम से प्रारंभ हुई है। यह यात्रा अलग अलग राज्यों से गुजरती हुई आज हापुड़ बाईपास गुरूद्वारा होते हुए हापुड़ शहर पहुँची।
इस यात्रा का आयोजन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर द्वारा किया गया है यहाँ दरबार साहिब के हैड ग्रन्थी ज्ञानी केवल सिंह, यूपी सिक्ख मिशन के प्रमुख ब्रजपाल सिंह, सतपाल सिंह मान व अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह, दलजीत सिंह जस्सर, जगमोहन सिंह सलूजा, मनजीत सिंह सेठी, रविन्दर सिंह जौली, गगन सिंह अरोड़ा व हापुड़ तथा ग़ाज़ियाबाद की संगत द्वारा स्वागत किया गया।
ब्रजपाल सिंह ने बताया कि इस यात्रा के अंदर श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी एवं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के शस्त्रों वाली बस ओर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की पालकी पांच प्यारो की अगुवाई में चल रहीं है गुरु साहिब जी के ओर शस्त्रों के दर्शन करवाए जा रहे हैं।सरदार एस पी सिंह ने बताया कि हम सभी के पास एक सुनहरा अवसर हैं कि यात्रा के माध्यम से हम गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी की लासानी शहादत को नमन करे।
गुरु तेग बहादुर जी ने देश व धर्म की खातिर अमर शहीदी पाई थी। आज मानवता व मानवाधिकार के लिए उनके विचारों व सिद्धांतों व बलिदान को जन मानस तक पहुँचाने का प्रयास करें। हापुड़ ततारपुर बाईपास गुरुद्वारा पर एस जे एस मोटर्स और हापुड़ की समूह संगत के द्वारा इस महान नगर कीर्तन यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।उसके बाद हापुड़ शहर में होते हुए गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड़ से होकर वाया बुलंदशहर से आगरा के लिए रवाना हो गई जहां रात्रि विश्राम करेगी।