चिकारा क्रिकेट टूर्नामेंट में वीवीआईपी को 14 रन से जीत मिली





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- नेहरू क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे 17 वें चिकारा क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरूवार को वीवीआईपी का मुकाबला स्टार इलेविन से हुआ। मैच में वीवीआईपी को 14 रन से विजय मिली। टॉस जीतकर वीवीआईपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी की व 39.1 ओवर में 240 रन बनाकर आउट हो गई। तुषार त्यागी ने 47 गेंद पर 69 रन की पारी खेली।  प्रदीप पाराशर ने 33, अर्जुन शर्मा ने नाबाद 28 व शिवम गुप्ता ने 23 रन बनाए। 

निशांत मावी ने 26 रन देकर तीन, भाटी ने 2 रन देकर जय मल्होत्रा ने 29 रन देकर व जयवर्घन ने 36 रन देकर 2-2 विकेट लिए। 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार इलेविन प्रतीक शर्मा की 75 गेंद पर खेली 88 रन की पारी के बावजूद 43.1 ओवर में 226 रन पर आउट हो गई। भाटी ने 34 व स्वास्तिक भाटी ने 22 रन का योगदान दिया। रोहित ने 37 व प्रदीप पाराशर ने 51 रन देकर 3-3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदीप पाराशर को प्रशांत मिश्रा ने दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post