हिंद की चादर गुरू तेग बहादुर के 350 साला शहीदी शताब्दी पर 20 सितंबर को


◼️गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा बजरिया में विशेष कीर्तन समागम होगाः सरदार बलप्रीत सिंह



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- हिंद की चादर गुरू तेग बहादुर, भाई मती दास, भाई सती दास व भाई दिआला के 350 साला शहीदी शताब्दी पर गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा बजरिया में शनिवार 20 सितंबर को विशेष कीर्तन समागम होगा। समागम में कीर्तन के माध्यम से गुरू महिमा का बखान किया जाएगा, जिसमें शहर भर के श्रद्धालु शामिल होंगे।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह ने बताया कि गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा की बजरिया की प्रबंधक कमेटी के सहयोग से होने वाले इस समागम में शनिवार 20 सितंबर को सांय 6.30 बजे श्री रहिरास साहिब जी का पाठ होगा। 7 बजे हजूरी रागी भाई संत सिंह का कीर्तन होगा। उसके बाद रात्रि 8 बजे से भाई कुलविंदर सिंह खरड वालों का कीर्तन होगा। रात्रि 9.15 बजे से श्री दरबार साहिब के भाई औंकार सिंह का कीर्तन होगा। 

रात्रि 10.30 बजे अरदास होगी और अरदास के उपरांत गुरू का लंगर अटूट बरतेगा। उन्होंने शहर के श्रद्धालुओं से शनिवार 20 सितंबर को गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा बजरिया में शनिवार 20 सितंबर को ंिहद की चादर गुरू तेग बहादुर, भाई मती दास, भाई सती दास व भाई दिआला के 350 साला शहीदी शताब्दी पर विशेष कीर्तन समागम में शामिल होकर गुरू साहिब जी की कृपा प्राप्त करने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post