राम मनोहर लोहिया पार्क में आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर जीडीए वीसी से मिले पप्पू पहलवान




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व मे आज बड़ी संख्या मे पार्षद एवं जागरूक नागरिकों ने राम मनोहर लोहिया पार्क राजेन्द्र नगर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण की माँग को लेकर एक शांतिपूर्ण वार्ता करने के लिए प्रतिनिधिमंडल के रूप में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) का रुख किया। जिसमे काफी संख्या में महिलाएं और वरिष्ठ लोग भी सम्मिलित हुए।

प्रतिनिधिमंडल ने अपर सचिव एवं वीसी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अतुल वत्स से भेंट कर उन्हें पार्क में व्याप्त गंभीर समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं को प्रमुखता से उठाया गया पार्क में न तो कोई माली, न सुरक्षा गार्ड न सुपरवाइज़र और न ही कोई प्रबंधन अधिकारी तैनात है। सिंचाई और देखभाल के अभाव में पार्क की घास पौधे और पेड़ पूरी तरह सूख चुके हैं। क्यारियों में फूलों की कोई व्यवस्था नहीं है और पूरा पार्क बंजर भूमि में परिवर्तित हो गया है। पार्क की बाउंड्री वॉल कई स्थानों से क्षतिग्रस्त है जिससे सुरक्षा की दृष्टि से खतरा बना हुआ है। 

लाइट और गार्ड नही होने से असामाजिक तत्वों के जमावड़े और अश्लील गतिविधियों के कारण महिलाएं और परिवार ने पार्क में आना बंद कर चुके हैं। पप्पू पहलवान ने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की माँग की और बोला यह पार्क हजारों स्थानीय नागरिकों के लिए एकमात्र हरित एवं सामुदायिक स्थल है और इसकी उपेक्षा अस्वीकार्य है। यह पार्क हजारों परिवारों के स्वास्थ्य, मनोरंजन और सामाजिक मेलजोल का केंद्र है। इसका संरक्षण और विकास सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है जिस पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी अतुल वत्स ने भरोसा दिलाया है की समस्याओं का संज्ञान ले लिया गया है और अगले 15 दिन में पार्क की प्रमुख समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा।

आज इस अवसर पर महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान पार्षद राहुल शर्मा पार्षद यशपाल पहलवान प्रवीण भाटी संदीप पाल पार्षद मदन राय पार्षद कन्हैयालाल पार्षद  गोपाल सिसोदिया पार्षद धर्मेंद्र नागर  सुनील त्यागी अनिल कल्याणी पिंटू तोमर प्रतीक माथुर नितिन बंसल अमित कल्याणी डी एन कॉल भूषण लाल प्रेम त्यागी शैलेंद्र सक्सेना उदयवीर चौधरी केशव सक्सेना सोनू शर्मा अनिल शर्मा अकील यादव शिव शर्मा चेतन शर्मा आशुतोष शर्मा निशा चौहान सीमा सिंह प्रियंका सोलंकी अनु चौधरी सुमन सती अनीता राणा मुनेश कसाना आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post