◼️कैंप में आखों की निशुल्क जांच भी होगीः सरदार बलप्रीत सिंह
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह द्वारा ’बैसाखी पर्व के उपलक्ष में रविवार 13 अप्रैल को निशुल्क आधार कार्ड कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में आंखों की मुफ्त जांच की व्यवस्था भी की जाएगी। सरदार बलप्रीत सिंह ने बताया कि आधार कार्ड कैंप सेक्टर 9 विजयनगर के एल ब्लॉक स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय डाक विभाग, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंच एवं राष्ट्रीय व्यापार मंडल के सहयोग से लगाया जाएगा। बैसाखी पर्व पर रविवार 13 अप्रैल को लगने वाले आधार कार्ड कैंप में श्रेया आई सेंटर इंदिरापुरम की तरफ से आंखों की मुफ्त जांच व्यवस्था भी रहेगी।
कैंप में आप 18 वर्ष तक की आयु के नए आधार कार्ड बनवाए जा सकते हैं तथा किसी भी आयु वर्ग के पुराने आधार कार्ड में सुधार एवं बदलाव’ कराया जा सकता है। आधार कार्ड के लिए ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम से बारकोड वाला ही लेकर आना होकगा। ओरिजिनल कागज डाउनलोड ही चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से आधार कार्ड कैंव व आंखों की मुफ्त जांच का लाभ उठाने की अपील की।