रोजबेल पब्लिक स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस समारोह मनाया गया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित रोज़बेल पब्लिक स्कूल में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्वास्थ्य आधारित गतिविधियाँ आयोजित हुई। इन गतिविधियों में कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए जागरूक किया। समारोह का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने किया। उन्होंने कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। संतुलित जीवन शैली व संतुलित आहार से ही हम खुद को स्वस्थ रख सकते हैं।
स्कूल के बच्चों ने कक्षा 5 व 6 के बच्चों ने योग मुद्राओं और स्वास्थ्य पोस्टर बनाकर स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी दी। कक्षा 7 व 8 के बच्चों ने पोषक तत्वों के स्रोतों पर आधारित पोस्टर बनाए। कक्षा 9 व 10 के बच्चों ने एआई की मदद से संतुलित आहार योजना बनाई और उस पर चर्चा की। वहीं कक्षा 12 के बच्चों की क्या सप्लीमेंट्स जरूरी हैं विषय पर वाद.विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post