न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां हुईं




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की गतिविधयों में भाग लिया। प्री प्राइमरी के छात्र-छात्राओं को टेबल मैनर्स के बारे मे जागरूक किया गया। वही प्राइमरी विंग में छात्र-छात्राओं को कुकिंग विदाउट फायर तथा जंक फूड एवम्ं हेल्दी फूड की तुलना करते हुए जंक फूड से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया।
जूनियर विंग में छात्र-छात्राओं की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पकवानों की प्रदर्शनी लगाई। स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र-छात्राओ को एक तरफ जहां उत्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते है वही दूसरी तरफ उनको इस क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने के लिए भी प्रेरित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post