रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंच, राष्ट्रीय व्यापार मंडल व डाक विभाग के सहयोग से रविवार को बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में निशुल्क आधार कार्ड कैम्प का आयोजन किया गया। वहीं श्रेया आई सेंटर के सहयोग से निशुलक नेत्र जांच शिविर भी लगा। आधार कार्ड कैम्प में 18 वर्ष की आयु तक के नए आधार कार्ड बनाए गए व सभी उम्र के लोगों आधार कार्ड में सुधार भी किया गया। प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले कैम्प 100 से ज्यादा आधार कार्ड बनाए गए व अपडेट किए गए। 200 से ज्यादा लोगों ने नेत्र की जांच कराई।
शिविर का उदघाटन विधायक संजीव शर्मा ने किया। स्कूल के डायरेक्टर व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह व स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि विधायक संजीव शर्मा, विशिष्ट अतिथि संदीप बंसल, संजय बिंदल, बालकिशन गुप्ता व पंडित अशोक भारतीय आदि का स्मृति चिन्ह देकर पटका पहनाकर स्वागत किया। आशु पंडित, सौरभ यादव, संदीप त्यागी रसम, डॉ विकास वीरवार, कपिल गर्ग, विकास त्यागी आदि भी मौजूद रहे।