गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सिमरन सभा में खालसा साजना दिवस पर कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सिमरन सभा रेलवे कॉलोनी, भूड़ भारत नगर में खालसा साजना दिवस पर कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। यह आयोजन 1699 ईण् में श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना की याद में समर्पित था। मुख्य रागी भाई बलजीत सिंह दिल्ली वाले ने अपने कीर्तन से संगत के हृदयों को गहराई से छू लिया। 

संगत उनके कीर्तन से भावविभोर हो उठी। भाई गुरदीप सिंह  ने गुरबाणी कीर्तन से संगत को आत्मिक आनंद की अनुभूति कराई। हजूरी रागी भाई अमरप्रीत सिंह के कीर्तन ने भी संगत को निहाल कर दिया। गुरुद्वारा प्रधान जोगिंदर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से संगत को एकजुट होकर गुरमत मार्ग की ओर प्रेरणा मिलती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post