रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- पीसी क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन में खेले जा रहे दूसरे गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 15 में सोमवार को एमएसटी क्रिकेट अकैडमी व बैलर क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच हुआ। मैच में बैलर क्रिकेट अकैडमी को 8 विकेट से आसान जीत मिली। टॉस जीतकर एमएसटी क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम का यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ और टीम 32 ओवर में महज 118 रन बनाकर ही आउट हो गई। भुवी ने नाबाद 48 रन बनाए।
मानिक पांचाल ने 23 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकडे तक नहीं पहुंच पाया। नैतिक त्यागी व अंश वर्मा ने 3-3 विकेट लिए। अर्श श्रीवास्तव कोे 2 विकेट मिले। बैलर क्रिकेट अकैडमी ने 19.4 ओवर में 2 विकेट पर 122 रन मैच में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। श्रेष्ठ त्यागी ने 41 व अम्बर जग्गी ने 25 रन बनाए। अर्श श्रीवास्तव ने 38 रन बनाकर नॉट आउट रहे। गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के लिए अर्श श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।